फटाफट वायरल करें अपनी youtube videos!! बस अपनाएं ये नए फीचर्स और बनाएं खुद को मालामाल।
Youtube के प्लेटफार्म में कमाई करके कई लोग करोड़ों रुपये कमाकर मालामाल हो गयें है। यूट्यूब के जरिए पैसा और रुतबा कमाने वालों की कोई कमी नहीं है। अब यूट्यूब ने अपने प्लैटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स की घोषणा की है। ये जबरदस्त फीचर्स यूजर्स को अट्रैक्टिव शोर्ट वीडियो बनाने में मदद करेंगे। आइए विस्तार से इनके बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
यूट्यूब आज के दौर में एक सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म में से एक है और इस प्लैटफॉर्म पर कई लोगों ने पैसा और रुतबा दोनों हासिल किए हैं। अब यूट्यूब ने अपने प्लैटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है। ये जबरदस्त फीचर्स users को अट्रैक्टिव शोर्ट वीडिओज़ बनाने में काफी सहायता करेंगे। इतना ही नहीं यह कंटेंट वायरल करने में भी मददगार साबित हो सकते हैं। इससे ना सिर्फ शॉर्ट्स पर इनगेजमेंट टाइम बढ़ेगी बल्कि views भी ज्यादा आ सकते हैं। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।
Remix और Collab
शॉट्स विडीओज़ क्रिएशन में users को collabs टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। users इसमें शॉट्स को साइड बाई साइड फॉरमैट में रिकॉर्ड कर सकेंगे। क्रिएटर्स मल्टीप्ल लेआउट भी चुन सकेंगे। इसकी मदद से किसी भी पॉपुलर शॉर्ट्स या यूट्यूब वीडियो को एक क्लिक में रीमिक्स किया जा सकेगा। इसके लिए users को रीमिक्स और फिर collabs पर क्लिक करना होगा। इस फीचर को रोल आउट कर दिया है और जल्द ही सभी यूजर्स तक ये फीचर पहुँच जाएगा।