Budget Session 2021: आज से शुरु होगा संसद का बजट सत्र
 

 | 
Budget Session 2021: आज से शुरु होगा संसद का बजट सत्र


आज शुक्रवार से बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है. जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. इसके साथ ही बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी. वहीं विपक्षी पार्टी की बात करें तो, उन्होंने पहले से ही तैयारी कर ली है. बता दें कि, विपक्ष ने बजट सत्र में सरकार को घेरने के मंसूबे साफ कर दिए हैं. 
18 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाहिष्कार का एलान भी किया है. 

दरअसल दिल्ली में किसान आंदोलन के बीच आज शुक्रवार को संसद का बजट सत्र शुरू होगा. वहीं बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी और 1 फरवरी को बजट पेश किया जायेगा. बजट सत्र का हंगामेदार होना तय माना जा रहा है, क्योंकि विपक्षी दलों ने तीन नये कृषि कानूनों, पूर्वी लद्दाख गतिरोध, अर्थव्यवस्था की स्थिति और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

इसके साथ ही कांग्रेस समेत देश के 18 विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया है. इसके अलावा दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा की जांच कराने की भी मांग की है.

वहीं विपक्षी दलों ने तीन नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन और उससे जुड़े घटनाक्रम पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. इसके अलावा पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध, अर्थव्यवस्था की स्थिति, महंगाई जैसे मुद्दों को भी विपक्षी दल संसद में जोरदार ढंग से उठायेंगे.

गौरतलब है कि पिछली बार मानसून सत्र की तरह ही इस सत्र में भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा और लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही पांच-पांच घंटे की पालियों में संचालित होगी.