बंगाल में परिवर्तन तय है- संबित पात्रा

परिवर्तन की यात्रा का मुख्य उद्देश्य है बंगाल की जनता को जगाना। परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर जे पी नड्डा ने कहा कि बंगाल में टीएमसी का जाना और बीजेपी का आना तय है।
 | 
बंगाल में परिवर्तन तय है- संबित पात्रा
बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है।

परिवर्तन यात्रा से बंगाल को जगाने की मुहीम चल पङी है। संबित पात्रा ने कहा है अब बंगाल में परिवर्तन तय है। परिवर्तन की यात्रा का मुख्य उद्देश्य है, बंगाल की जनता को जगाना। परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर जे. पी. नड्डा ने कहा कि बंगाल में टीएमसी का जाना और बीजेपी का आना तय है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने नदिया जिले में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई। बीजेपी के परिवर्तन यात्रा को परमिशन पुलिस के शर्तों के आधार पर ही दी गई है। बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। इस चुनाव की तैयारी सभी राजनैतिक दल कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने बंगाल में 70 लाख किसानों को सम्मान निधि योजना से वंचित रखा है। जे. पी. नड्डा का कहना है कि ममता दीदी मां माटी मानुष की कद्र नहीं कर पाई।

भ्रष्टाचार और हिंसा सबसे अधिक बंगाल में ही होता है। यही नहीं, बल्कि घरेलू हिंसा और दुष्कर्म भी बंगाल में अधिक होते हैं। यहाँ की मुख्य मंत्री महिला होने के बावजूद, अगर महिलाओं को इज्जत और सम्मान न मिले तो ऐसे राज्य में परिवर्तन निश्चित है।