हरिद्वार की सृष्टि उत्तराखंड में बनी एक दिन की सी. एम.
24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वमी उत्तराखंड में एक दिन की मुख्यमंत्री बनाई गई।
Jan 25, 2021, 16:38 IST
| सृष्टि ने कहा है “मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देकर ये साबित करूँगी कि युवा भी प्रशासन चलाने में समर्थ हैं।”
24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वमी उत्तराखंड में एक दिन की मुख्यमंत्री बनाई गई। ये एक बी.एस. सी. की छात्रा है। सृष्टि हरिद्वार के दौलतपुर गाँव की रहनेवाली है। जहाँ उनके पिता की किराने की दुकान है। सृष्टि ने कहा है “मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देकर ये साबित करूँगी कि युवा भी प्रशासन चलाने में समर्थ हैं।” वह सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की समीक्षा कर रही है।
उत्तराखंड में हर तीन साल पर एक बाल विधान सभा का गठन किया जाता है। इसमें बाल छात्रों के साथ कई और मुद्दो पर विचार करेंगी। सृष्टि पढाई के साथ बालिका विकास के कई कार्यों से जुङी रही है।