देशभर में नेशनल और स्टेट हाईवे जाम करेंगे किसान
इतने दिनों से चल रहे कृषि कानून के खिलाफ बगावत छिड़ी है. दिन ब दिन इसका रुप भयावह होता चला जा रहा है. इसी कड़ी में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे 40 किसान संगठनों ने आज शनिवार दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्काजाम का ऐलान किया है. किसानों ने कहा है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा. एंबुलेंस और स्कूल बस जैसी जरूरी सर्विसेस को छूट रहेगी. उधर, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम दिल्ली-एनसीआर, यूपी और उत्तराखंड में सड़कें नहीं रोकेंगे.
दरअसल एक फरवरी को पेश किए बजट में किसानों की मांग की अनदेखी करने और दिल्ली की सीमा पर हो रहे आंदोलन की जगहों पर इंटरनेट बंद किए जाने के खिलाफ ये चक्काजाम हो रहा है. किसान संगठनों का कहना है कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली के बाद से कई किसानों के ट्रैक्टर जब्त कर लिए गए हैं. वहीं दिल्ली बॉर्डर के आसपास की जगहों को पूरी तरह ब्लॉक किया जा रहा है. दिवार खड़ी की जा रही है. इन सबके खिलाफ ये जाम होगा.
बता दें कि, किसानों के चक्काजाम के मद्देनजर दिल्ली-NCR में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों (CRPF) की 31 कंपनियों की तैनाती दो हफ्ते के लिए और बढ़ा दी गई है. दिल्ली में तैनात CRPF की सभी यूनिट्स से कहा गया है कि वे अपनी बसों पर लोहे का जाल लगा लें. दिल्ली पुलिस भी अलर्ट है. पुलिस 26 जनवरी को हुई हिंसा के मद्देनजर ज्यादा सावधानी बरत रही है.
गौरतलब है कि, किसानों के चक्काजाम को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में 50 हजार पुलिस, पैरामिलिट्री और रिजर्व फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि करीब 12 मेट्रो स्टेशन को अलर्ट जारी किया गया है. यहां एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सुरक्षाबल तैयार रहेंगे.