महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री की मुश्किलें बढ़ीं
ED ने देशमुख के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया दर्ज़
May 11, 2021, 15:48 IST
|
महाराष्ट्र राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी उनके ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज्ज़ कर लिया है।
देशमुख पर मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच CBI पहले से कर रही है। पिछले महीने देशमुख के 11 ठिकानों पर CBI ने रेड की थी और कई सबूत जमा किए थे। इनमें कुछ हार्ड डिस्क और अन्य कागज़ात शामिल हैं। माना जा रहा है कि CBI ने इस सबूतों को ED से शेयर किया था और इसी के आधार पर ईडी ने केस दर्ज किया है।अनिल देशमुख ने आरोपों से इनकार किया था, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से CBI जांच के आदेश के बाद देशमुख को पद से इस्तीफा देना पड़ा था।