ICMR की नई एडवाइजरी जारी
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दोबारा नहीं होगा RT-PCR टेस्ट
Updated: May 6, 2021, 10:14 IST
| 
देशभर में हर रोज बढ़ रहे कोरोना मामलों के साथ टेस्टिंग भी बढ़ रही है। अब लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में टेस्ट करा रहे हैं। इससे देशभर की लैब पर दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे हालात हो देखते हुए ICMR ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें RT-PCR टेस्ट घटाने और रैपिड एंटीजन टेस्ट बढ़ाने का सुझाव दिया गया है।
ICMR एडवाइजरी की मुख्य बातें:
- एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति रैपिड एंटीजन टेस्ट या फिर RT-PCR टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो उसे दोबारा RT-PCR टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है।
- अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा कर रहा है तो उसे RT-PCR टेस्ट कराने से छूट दी जा सकती है।
- फ्लू या कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों को गैर जरूरी यात्रा, अंतरराज्यीय यात्रा करने से बचना चाहिए। ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
- राज्यों को आरटीपीसीआर टेस्ट को मोबाइल सिस्टम के जरिए बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।