सपा प्रवक्ता ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- यूपी को स्वस्थ व्यवस्था हुई लचर

 | 
सपा प्रवक्ता ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- यूपी को स्वस्थ व्यवस्था हुई लचर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संकट को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है| उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता दूसरों को आत्मनिर्भर बनाने की बात करते हैं लेकिन खुद दूसरों के सहारे हैं| उन्होंने अपने बयान में कहा कि अगर भाजपा ने कोरोना काल के बाद खुद को आत्मनिर्भर बना लिया होता तो यह दिन देखने को नहीं मिलता अपने सरकारी अस्पतालों को आत्मनिर्भर बना लेना चाहिए था|   लेकिन यह कुछ नहीं किया सिर्फ बयानबाजी करते रहे और झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह करते रहें इसी का नतीजा है कि लोग मर रहे हैं| 

अनुराग भदौरिया ने कहा की अस्पतालों में बेड नहीं हैं, ऑक्सीजन नहीं है, मरीज तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं लेकिन डॉक्टर तक अस्पतालों में किसी को देखने वाले नहीं है| जिसके चलते सैकड़ों मरीज रोजाना मौत के घाट उतर रहे हैं और श्मशान घाट में लकड़ी नहीं है, शव जलाने के लिए जगह नहीं है ऐसे तमाम चीजें हैं स्वास्थ्य सेवाएं एकदम लचर हो गई हैं| उन्होंने कहा की फोन करने पर एंबुलेंस नहीं मिलती है जिसके चलते मरीज घरों में भी दम तोड़ रहे हैं भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है और इसके नेता खुद को होम आइसोलेट करके मौत के मंजर का तमाशा देख रहे हैं|