अमेरिकी राष्ट्रपति बनते ही जो बाइडेन ने लिए 6 बड़े फैसले, जानिए कौन कौन से हैं-
 

 | 
अमेरिकी राष्ट्रपति बनते ही जो बाइडेन ने लिए 6 बड़े फैसले, जानिए कौन कौन से हैं-

अमेरिका में हिंसा झड़प के बीच जो बाइडेन बुधवार (20 जनवरी) को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. पद संभालने के कुछ घंटे बाद ही वे एक्शन में आ गए. जहां उन्होंने 17 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर दस्तखत कर दिए. सबसे पहले कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क पहनने को जरूरी किए जाने वाले ऑर्डर पर साइन किए.

बता दें कि, पहली बार राष्ट्रपति कार्यालय (ओवल ऑफिस) पहुंचकर बाइडेन ने मीडिया से कहा, ‘मुझे कई काम करने हैं, इसलिए मैं यहां हूं. मुझे लगता है कि मेरे पास बिल्कुल समय नहीं है. वक्त बर्बाद नहीं किया जा सकता. जल्द ही काम शुरू करने जा रहा हूं. मैं पहले ही बता चुका हूं कि अगले 7 दिन में कई एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर साइन करूंगा.’ अब रुकने का बिल्कुल भी समय नहीं है. जल्दी जल्दी सारे काम को सही ढंग से करना है.

वहीं राष्ट्रपति बनते ही बाइडेन ने 6 बड़े फैसले लिए

1. सबसे पहले बाइडेन ने कोरोनावायरस को लेकर ऑर्डर साइन किया. इसके तहत मास्क को फेडरल प्रॉपर्टी घोषित किया गया है.

2.  7 मुस्लिम देशों- इराक, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन पर लगा हुआ ट्रैवल बैन हटा दिया.

3. अब अमेरिका फिर से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का सदस्य होगा.

4. अमेरिका अब पेरिस समझौते में भी दोबारा शामिल होगा. बता दें कि, ट्रम्प ने 2019 में इस समझौते से बाहर जाने का ऐलान किया था. 

5. बाइडेन ने मैक्सिको बॉर्डर की फंडिंग पर भी रोक लगा दी है.

6. अमेरिका ने कनाडा के साथ विवादित कीस्टोन XL पाइपलाइन समझौते पर अभी रोक लगा दी है. इससे कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बाइडेन के फैसले पर निराशा जताई है.

गौरतलब है कि, बाइडेन ने अपने  भाषण में कैपिटल हिल हिंसा का जिक्र किया. उन्होंने 128 साल पुरानी बाइबिल पर हाथ रखकर शपथ लिया.