जानिए 200 साल पुराने वैलेंटाइन कार्ड की कहानी
सबसे पहला वैलेंटाइन कार्ड अमेरिका के एक म्यूजियम में रखा है, जिसके पीछे की कहानी बहुत ही दिलचस्प है. जिसके बारे में जानकर आप बहुत मायूस होंगें. वहीं म्यूजियम में 224 साल पुराने कार्ड की डिजाइन को कॉपी करके रख लिया गया है क्योंकि वास्तविक कार्ड काफी गंभीर हालात में हैं.
दरअसल इस कार्ड को लिखने वाली कैथरीन मॉसडे हैं जो अपने प्रेमी मिस्टर ब्राउन को बार-बार मिलने के लिए कहती हैं. साथ ही साथ लिखती हैं मिस्टर ब्राउन, जैसा कि मैंने आपसे बार-बार आने की जिद की है, मुझे लगता है कि आपके पास मेरे जिद को मानने का कुछ कारण होना चाहिए. तो आपको बताऊ मैं मेरे पास आपसे कहने के लिए कुछ खास है. मैं चाहती हूँ कि आप रविवार को मेरे से मिलने आएं. इसके बाद उन्होंने कार्ड अंत में लिखा आपकी प्यारी कैथरीन मॉसडे
वहीं इस कार्ड को पढ़कर ऐसा लगता है कि मानो कैथरीन मॉसडे को मिस्टर ब्राउन को बहुत प्रेम करती होंगी लेकिन ये बात मिस्टर ब्राउन को नही पता था इसलिए वो उनसे मिलकर अपने प्यार का इजहार करना चाहती होंगी. इसलिए ही उन्होनें अपने कार्ड में अपनी प्रेमी ब्राउन से बार-बार मिलने की जिद कर रही हैं. ताकि वो उनको बता सके.
गौरतलब है कि यह अनोखा कार्ड संग्रह में कई वेलेंटाइन कार्डों में से एक है, जोकि यह कई वजह से मशहूर है- पहला ये कि ये बहुत ही पुराना कार्ड है दुनिया में सबसे पुराना छपा हुआ जिसे वेलेंटाइन कार्ड कहा गया है. दूसरा यह बहुत ही खूबसूरती से सजाकर लिखा गया है. इसका डिजाइन बहुत ही बहुत आकर्षण हैं. इसे हाथ से रंग का बनाया गया है.