फिर से एक निर्भया: रेप केस

साकीनाका में रेप की कोशिश, ७ साल कि मासूम बनी निशाना
 | 
रेप केस

मुंबई के साकीनाका इलाके में फिर हुई रेप की कोशश ।

सात साल की मासूम को बनाया गया निशाना ।

पड़ोसी ने चॉकलेट देने के बहाने कि छेड छाड।

साकीनाका रेप मामले को हफ्ता भी नहीं हुआ था कि इसी क्षेत्र में एक बच्ची से यौन शोषण का मामला सामने आया है। सोमवार को 7 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने रेप की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार, बच्ची की मां की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित पक्ष और आरोपी का आमने-सामने रहते हैं। आरोपी यहां करीब 2 महीने पहले रहने के लिए आया था। बच्ची ने मां को बताया कि आरोपी पिछले एक सप्ताह से चॉकलेट एवं अन्य चीजों का लालच देकर उसके निजी अंगों को छूता था।
 
सोमवार को आरोपी ने बच्ची का मुंह बंद कर उसके प्राइवेट पार्ट में उंगली डाल दी थी। इस वजह से उसे काफी दर्द होने लगा। दर्द के बारे में जब मां ने बच्ची से पूछा, तो उसने पड़ोसी की हरकतों की जानकारी दी।
गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के साकीनाका पुलिस के तहत 34 साल की एक महिला के साथ 47 वर्षीय एक व्यक्ति ने न सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी थी। पीड़िता की शनिवार तड़के उपचार के दौरान राजावाडी अस्पताल में मौत हो गई।