अब whatsapp से जाने वैक्सीन सेंटर की पूरी डिटेल
भारत सरकार द्वारा वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब 18 साल से अधिक उम्र वालों का भी वैक्सिनेशन किया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्टर किया जा सकता है। सरकार ने whatsapp से नजदीक के वैक्सीन सेंटर को तलाशने के लिए मदद मांगी है। सभी whatsapp यूजर्स अपने क्षेत्र में वैक्सीन सेंटर तलाश सकते हैं। और चाहे तो अपना स्लाट भी बुक कर सकते हैं।
भारत सरकार के आफिशियल कोविड-19 हैल्पडेसक नंबर 9013 1515 15 अपनी मोबाइल की फोनबुक में सेव करें। विकल्प के तौर पर wa.me/99 0 1 315 15 15 पर विजिट कर सकते हैं।
नमस्ते टाइप करे। अभिवादन के बाद चैट शुरू करें। एक बार ऐसा करने के बाद आपको ऑटोमेटिक मैसेज आएगा। इस मैसेज में बेसिक डिटेल लिखी होगी। इसमें इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर, आरोग्य सेतु ऐप से लिंक करने और लैंग्वेज सपोर्ट को लेकर जानकारी ली जाएगी और सहायता दी जाएगी।
रिप्लाई 1 करने पर सेंटर से जुड़ी जानकारी मिलेगी। इसके बाद आपको अपना छह डिजिट का पिन कोड टाइप करने को कहा जाएगा। पिन कोड देने के बाद आपको एरिया के सेंटर, स्लाट के संभावित विकल्प और तारीख आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। मैसेज में कोविन वेबसाइट का लिंक भी स्लाट बुक करने के लिए दिया जाएगा।