वैक्सीन लगाने गई टीम को देख सरयू नदी में कूदे लोग
वैक्सीनेशन को लेकर फैलाए गए भ्रम, स्वास्थ्य विभाग के लिए कितनी बड़ी चुनौती साबित हो रहे हैं यह आप हाल ही में हुई घटना को देखकर समझ सकते हैं। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर के सिसोड़ा गांव में कोरोना टीका लगाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखते ही, लोग सरयू नदी में कूद गए। अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद भी केवल 14 ग्रामीणों ने ही टीका लगवाया। रामनगर के उप जिला अधिकारी राजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि तराई इलाके में बसे सिसोड़ा गांव में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम टीका लगाने के लिए गई थी। टीम को देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग सरयू नदी में कूद पड़े। यह देखकर मौजूदा लोगों के हाथ - पांव फूल गए। काफी मान - मनोव्वल के बाद लोग नदी से बाहर आए और टीका लगवाया। शुक्ला ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर नदी में खड़े ग्रामीणों को समझाया और टीके को लेकर फैली अफवाहों को दूर करने की कोशिश की। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लोगों को लगता है कि टीके में ज़हर भरा है इसे लगवाने से लोग मर जाते हैं। इसे लगाने के लिए पहल करते हुए 45 प्राइमरी स्कूलों को चिन्हित कर वैक्सीन का 1 सप्ताह का विशेष अभियान शुरू किया गया है।