PM Modi ने 10वीं बार लाल किले से फहराया तिरंगा, लोगों को दिया 3 गारंटी
बतौर प्रधानमंत्री वो भी गैर कांग्रेसी होते हुए 10 बार तिरंगा फहराने का पीएम मोदी ने इतिहास बना दिया. आज 90 मिनट के संबोधन में उन्होंने देश वासियों के सामने 10 साल का अपना रिपोर्ट रखा और देश को 3 गारंटी दी.
Aug 15, 2023, 17:54 IST
| पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा पर अपनी बात रखी. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से आशीर्वाद मांगा और कहा कि 2047 में जब देश अपना 100वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा तब भारत की गिनती विकसित देशों में होना चाहिए. इसके लिए पीएम मोदी ने अगले पांच साल बहुत अहम बताए.
देश को पीएम मोदी ने दी 3 गारंटी
पहली
5 साल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा
दूसरी
शहरों में किराए के मकानों में रहने वालों को बैंक लोन में रियायत मिलेगी
तीसरी
देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे, 17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना शुरू करने का ऐलान किया.
मोदी इस बार ऑफ-व्हाइट कुर्ता और काले रंग की जैकेट में नजर आए. उन्होंने जोधपुरी बांधनी प्रिंट साफा पहना.जिसमें पीला, हरा और लाल रंग था.
PM ने कहा- इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए. जिन परिवारों ने इस संकट को सहन किया है मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, राज्य-केंद्र सरकार मिलकर उन सभी संकटों से मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर आगे बढेंगे, ये विश्वास दिलाता हूं.
पहली
5 साल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा
दूसरी
शहरों में किराए के मकानों में रहने वालों को बैंक लोन में रियायत मिलेगी
तीसरी
देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे, 17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना शुरू करने का ऐलान किया.
मोदी इस बार ऑफ-व्हाइट कुर्ता और काले रंग की जैकेट में नजर आए. उन्होंने जोधपुरी बांधनी प्रिंट साफा पहना.जिसमें पीला, हरा और लाल रंग था.
PM ने कहा- इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए. जिन परिवारों ने इस संकट को सहन किया है मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, राज्य-केंद्र सरकार मिलकर उन सभी संकटों से मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर आगे बढेंगे, ये विश्वास दिलाता हूं.