PM Modi Sagar Visit: 100 करोड़ के संत रविदास के मंदिर की रखी नींव, कहा- जल्द ही आउंगा लोकार्पण करने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सागर जिले के दौरे पर पहुंचे. रविदास स्मारक एवं कला संग्राहलय की नीं रखने के साथ सागर को कई सौ करोड़ों की सौगात दी.
Updated: Aug 12, 2023, 19:25 IST
| मध्य प्रदेश में इस साल आखिरी में विधानसभा चुनाव है. यही वजह है कि पीएम मोदी एक महीने में दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां पर संत रविदास के मंदिर की नींव रखी. जो कि 100 करोड़ रुपए में बनकर तैयार होगी.
पीएम मोदी ने यहां पर एक जनसभी को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि सागर की धरती, संतों का सानिध्य, संत रविदास का आशिर्वाद और हर कोने से इतनी बड़ी संख्या में आशिर्वाद देने आए. देश की इसी साझी संस्कृति को और समृद्ध करने के लिए आज यहां संत रविदास स्मारक एवं कला संग्रहालय की नींव पड़ी है. संतों की कृपा से कुछ देर पहले मुझे इस पवित्र स्मारक के भूमिपूजन का अवसर मिला है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशी का सांसद हूं इसलिए ये मेरे लिए दोहरी खुशी का अवसर है. पूज्य संत रविदास जी के आशिर्वाद से मैं विश्वास से कहता हूं कि आज मैंने शिलान्यास किया और एक-डेढ साल बाद जब मंदिर बन जाएगा तो लोकार्पण के लिए भी मैं जरूर आऊंगा. संत रविदास जी मुझे यहां आने का मौका देने ही वाले हैं. मुझे बनारस में संत रविदास जी की जन्मस्थली पर जाने का कई बार सौभाग्य मिला है और आज मैं यहां आप सबके सानिध्य में हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशी का सांसद हूं इसलिए ये मेरे लिए दोहरी खुशी का अवसर है. पूज्य संत रविदास जी के आशिर्वाद से मैं विश्वास से कहता हूं कि आज मैंने शिलान्यास किया और एक-डेढ साल बाद जब मंदिर बन जाएगा तो लोकार्पण के लिए भी मैं जरूर आऊंगा. संत रविदास जी मुझे यहां आने का मौका देने ही वाले हैं. मुझे बनारस में संत रविदास जी की जन्मस्थली पर जाने का कई बार सौभाग्य मिला है और आज मैं यहां आप सबके सानिध्य में हूं.