Rahul Gandhi in Loksabha: सदन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया 'रावण',कहा- हर रोज मेरे मां की हत्या हो रही है

अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा पर कहा कि वहां पर हिंदुस्तान का कत्ल हुआ.
 | 
लोकसभा में राहुल गांधी
मोदी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. जिस पर मंगलवार से चर्चा शुरु हुई. आज दूसरे दिन राहुल गांधी संसद पहुंचे और अपनी बात रखी. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं इसलिए वो मणिपुर नहीं गए. 
राहुल गांधी यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि जब वो मणिपुर गए तो वहां पर एक महिला उनके पास आई और उसने कहा कि उसके सामने उसके बेटे को गोली मार दी गई. वो अपने बेटे के लाश के साथ लेटी रही. राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या हो रही है. 
राहुल गांधी ने लोकसभा में करीब आधे घंटे तक अपनी बात रखी. राहुल गांधी के भारत माता की हत्या के बयान पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कहने के बाद भी राहुल अपनी बात पर कायम रहे. और इस बात पर ही उन्होंने अपना संबोधन खत्म किया.
राहुल गांधी जब सदन में अपनी बात रख चुके तो इसके बाद वो राजस्थान के लिए निकले. सदन से निकलते वक्त उन्होंने फ्लाइंग किस किया ऐसा बीजेपी सांसद स्मृति इरानी को ओर से उन पर आरोप लगाए गए हैं.