शिमला शिव मंदिर ध्वस्त हो गया भारी बारिश की वजह से 

लगातार भारी बारिश ने दिखाया विकराल रूप, हिमांचल प्रदेश लगातार बारिश की वजह से खतरे में 

 | 
img

जहाँ पर पंचवक्त्र मंदिर एक बार फिर डूबा हुआ नजर आ रहा है। बारिश का कहर बुरी तरीके से इस इलाके के अंदर टूट रहा है । नदियों के साथ में गाद और मलबा बहकर आ रहा है। इसके अंदर बड़े बड़े पहाड़ के टुकड़े और साथ ही पत्थर भी बह रहे हैं और ऐसा लगता है कि नदी सब कुछ तोड़कर किनारे तोड़कर बाहर जाना चाहती है और इसके कारण भले ही बड़े इलाके के अंदर तबाही देखने को मिल रही है। कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई है क्योंकि, केवल पानी ही नहीं इनके साथ आने वाली गाद और इनके साथ आने वाले पत्थर भी बड़ा नुकसान पहुंचा रहे। 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जहाँ पर लैंडस्लाइड के कारण तबाही हुई है। नौ लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक की तस्वीरें सामने आ रही है। मौसम के इस मार्ग में मॉनसून के इस मौसम के अंदर लोगों को झेलनी पड़ रही है। ये तस्वीरें हिमाचल प्रदेश के मंडी की है। और आप देख सकते हैं की किस तरीके से पहाड़ों के बड़े बड़े हिस्से टूटकर नीचे आ रहे हैं। नदियों में बहाव के कारण ये हिस्से बड़े बड़े पत्थर बड़ी बड़ी चट्टानें बहा रही है और उसके कारण बड़ा इलाका क्षतिग्रस्त हुआ है। 

बड़ा इलाका इन की मार झेल रहा है और नदियों का वेग ऐसा है की इसने कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया है। इस का अलर्ट जारी किया गया है और पूरे हिमालय के अंदर  एक कच्चा और नया पहाड़ माना जाता है, उस पहाड़ के लिए यह मौसम इस समय आफत लेकर आया है। क्योंकि तेज बारिश कम समय के अंदर आफत भरी बारिश के कारण बड़े इलाकों के अंदर तबाही की ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिल रही है। 


पानी शिमला के अंदर संबंधित इलाके में जहाँ लैंडस्लाइड हुआ है, वहाँ मुख्यमंत्री "सुखविंदर सिंह सुक्खू" हालात का जायजा लेने के लिए पहुँच चूके हैं। सुखविंदर सिंह सुक्खू है वहाँ पहुंचने से पहले ट्वीट किया था और उन्होंने इस मामले के ऊपर प्रशासन को निर्देश भी दिए हैं कि राहत बचाव के लिए जो तमाम इंतजाम है वो सुनिश्चित किया जाए। हिमांचल प्रदेश के लिए ये आफत के दिन चल रहे हैं क्योंकि राजधानी शिमला के अंदर जीस तरीके से लैंडस्लाइड हुआ। वह का जन जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है।