आई. सी. सी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के हिसाब से देखा जाए, तो यह टेस्ट सीरिज काफी अहम है।
आज इंग्लैंड और भारत का पहला टेस्ट मैच है। टॉस उङाए जाने के बाद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। यह मैच चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में 4 मैंचों के टेस्ट का पहला मैच खेला जा रहा है। अब तक भारत और इंग्लैडं के बीच 122 टेस्ट खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत ने 26 बार जीता है। वहीं इंग्लैंड की टीम 47 बार बाजी मारी है। 49 मुकाबले ड्रॉ हो गए हैं। आई. सी. सी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के हिसाब से देखा जाए, तो यह टेस्ट सीरिज काफी अहम है। इस सीरिज का मुकाबला रोंमांच से भरा होनेवाला है। महामारी के बीच भारत में यह पहला अंतराष्ट्रीय मैच है। टॉस के दौरान विराट कोहली ने बताया है कि वे खुद टीम में शामिल हुए हैं, आर. अश्विन और इशांत शर्मा भी प्लेइंग-11 में आए हैं। इसके अलावा शाहबाज नदीम को दूसरा टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल रहा है।