मलबा मे फंसा शख्स बताया आप बीती

रबिवार को उत्तराखंड की घटना से अभी भी रोंगटे खडे कर देनेवाले मंजर सामने आए हैं। जिस तरह भयंकर गर्जन के साथ पानी और मलबा बढी और अपने सामने आई हर एक चीज को बहाकर ले गई, जो लोग इसमे फंसे थे वो तो अपनी आखिरी सांसों का इंतजार कर रहे थे। उनको तब कुछ जान आई, जब उन्हें बचाने एन. डी. आर .एफ. की सेना के जवान और उनके करीब पहुंचे। कुछ लोगों को बचा लिया गया है और कुछ लोग अभी भी गायब हैं जो ब्यक्ति मलबे से बाहर आए, वो आते ही धरती माँ को चूम लिया और उनके चेहरे पर जो खुशी चमक रही थी, वह महसूस की जा सकती थी। जब वे बाहर निकले और दुनियां देख पाए। उन्होंने बताया– ऋषि गंगा पावर की टरबाइन को ठीक करने हरिद्वार की एक कंपनी के इंजीनियर इस तबाही के बीच फंसे थे। उनमे से 5 लोग रेणी गए थे, जिसमे तीन लोग लापता हैं। उसी टनल में फंसा एक शख्स सुरक्षित निकलने के बाद अपनी बात बताई और कहा– जब मलबा भर रहा था, मेरा मन एक बार घबराया जरुर था पर मैं सरिया पकड रखा था, बल्कि मलबा हमारी गर्दन तक था। मैं सरिया को पकडते हुए बाहर आया हूँ और मैं बेहद खुश हूं।