ताऊते के बाद समुद्र में रेस्क्यू का छठवां दिन
अब तक 60 शव हुए बरामद
May 22, 2021, 15:52 IST
| ![Cyclone Tauktae](https://hindi.newslati.com/static/c1e/client/84185/uploaded/c62bfe498451c4c46a66275883f6c449.jpg)
17 मई को अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान ताऊते के बाद पानी में डूबे जहाज P-305 पर सवार 261 में से 13 लोगों की तलाश आज भी जारी है।
60 लोगों के शव अभी तक मिल चुके हैं और 188 लोगों को सही सलामत रेस्क्यू किया गया है। P-305 के साथ एक टगबोट 'वरप्रदा' पर भी सवार 11 लोग लापता हैं। हालांकि, 80 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद अब इन सभी के जिंदा बचे होने की संभावना कम होती जा रही है ।
नेवी और कोस्टगार्ड की ओर से चलाये रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 6वां दिन है। बचे हुए लोगों को तलाशने के लिए 'साइड स्कैन सोनार' और INS तरासा के साथ INS मकर के गोताखोर लगाए गए हैं। P-305 के लापता क्रू मेंबर्स में जहाज के कप्तान राकेश बल्लभ भी शामिल हैं। ये तूफान के आने के बाद समुद्र में कूद गए थे। इन पर जानबूझकर बार्ज पर मौजूद लोगों की जान आफत में डालने का आरोप है।
INS मकर एक सर्वेक्षण जहाज है। नौसेना इसका उपयोग हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण के लिए करती है। इस हादसे के बाद इसे कर्नाटक से मुंबई के तट पर लाया गया है।
आज के ऑपरेशन की अगुआई कर रहे कमांडर मनोज झा ने कहा, 'INS मकर छह डाइविंग टीमों के साथ रवाना हुआ है, जिनमें से प्रत्येक में 5 से 6 गोताखोर हैं। ये पानी में डूबे बार्ज के अंदर फंसे शवों की तलाश भी करेंगे। गोताखोर दल, सोनार के सिग्नल के आधार पर सर्च करेगा।