ट्रेन के गुजरते ही भरभरा कर गिर पड़ा स्टेशन

हादसा मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में हुआ
 | 
पुष्पक ट्रेन हादसा

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां के चांदनी रेलवे स्टेशन से जब पुष्पक एक्सप्रेस गुजरी तो पहले तो यह स्टेशन थरथराया और फिर भरभरा कर नीचे गिर गया। गनीमत इस बात की रही कि हादसे की चपेट में कोई नहीं आया। 

सूत्रों के अनुसार जब ट्रेन वहां से गुजरी तो उसकी स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी। ट्रेन अपनी तय स्पीड से जा रही थी। मुंबई - दिल्ली मार्ग पर स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन एक छोटा स्टेशन है और स्टेशन पर लंबे रूट की गाड़ियां नहीं रुकती। जानकारी के मुताबिक़ जब पुष्पक एक्सप्रेस स्टेशन से गुजरी तो ज़ोर का कंपन हुआ और कुछ देर बाद स्टेशन का रेलवे ट्रैक की तरफ का हिस्सा एक साथ भरभरा कर गिर गया। लोगों ने निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी होने पर रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायज़ा लिया। स्टेशन का हिस्सा गिरने की घटना के बाद पुष्पक एक्सप्रेस करीबन 1 घंटे तक वहीं खड़ी रही। कंपन इतना तेज़ था कि स्टेशन में लगी कांच की खिड़कियां एवं बोर्ड टूट कर बिखर गए। ग़ौरतलब है कि चांदनी स्टेशन के दुर्घटनाग्रस्त हिस्से का निर्माण साल 2004 में होना बताया गया।