रिंकू शर्मा की हत्या में धार्मिक एंगल होने की आशंका

दिल्ली के मंगौलपुरी इलाके में रिंकू शर्मा की हत्या का मामला सामने आया है। रिंकू शर्मा को कातिल जाहिद दानिश और इस्लाम ने लाठी, डंडा और चाकू से मारकर हत्या कर दी। रिंकू की हत्या ऑन द स्पाट ही कर दी गई। श्रीराम मंदिर के चंदे की रैली में शामिल हुआ था रिंकू। दिल्ली के मंगौलपुरी इलाके में इसकी हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे धार्मिक एंगल सामने आ रहा है। पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्होंने रिंकू के घर में घुस कर परिवारवालों के सामने उसकी हत्या कर दी। परिवार के मुताबिक कुछ दिनों से रिंकू को जान से मारने की धमकी आ रही थी। अभी भी यह बात साफ नहीं हो पाई है कि इस हत्या के पीछे कारण क्या है? पुलिस इस बात का कारण कुछ और बता रही है। आसपास के इलाके के लोगों ने बताया कि वह सहज स्वभाव का लङका था। महज तीन घंटे के दौरान ही कई लोगों के ट्विट आ गए हैं। फिल्मी बॉलिवुड हो या राजनैतिक दल सबने अपने-अपने विचार इसपर प्रकट किए हैं। इनका कहना है कि रिंकू शर्मा की जगह अगर किसी रेहान का नाम आता, तो बहुत से राजनैतिक दल इसके दरवाजे पर पहुँच जाते। संबित पात्रा ने रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए जय श्रीराम कहा है।