महाराष्ट्र सरकार में नाम बदलने को लेकर खींचतान

 महाराष्ट्र में स्थित औरंगाबाद जिले के नाम को बदलने को लेकर सरकारी खींचतान मची हुई है. उद्धव सरकार तीन पार्टियों के साथ मिलकर चल रही है, जिससे मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है.
 
 | 
महाराष्ट्र सरकार में नाम बदलने को लेकर खींचतान

महाराष्ट्र में स्थित औरंगाबाद जिले के नाम को बदलने को लेकर सरकारी खींचतान मची हुई है. उद्धव सरकार तीन पार्टियों के साथ मिलकर चल रही है, जिससे मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है.

दरअसल, शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे कट्टर हिंदुत्व के लेकर जाने जाते रहें हैं और अब उन्हीं की पार्टी सरकार में हैं. जिसके कारण विपक्ष लगातार बालसाहेब ठाकरे की मांग पूरा करने के लिए आवाज उठा रहे है. बालासाहेब की मांग रही थी कि औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर किया जाये, परन्तु उद्धव सरकार ऐसा नहीं कर पा रही है.

बीते दिन उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर औरंगाबाद विमान स्थल को संभाजी महाराज करने की मांग कि जिसके बाद महाराष्ट्र के महसूल मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सिलसलवार ट्वीट करके कहा कि किसी स्थान का नाम बदलना हमारे साझा कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं और हम इसका विरोध करते हैं.

आपको बता दें कि भारत में प्रदेशों के नाम बदलने को लेकर हमेशा ही राजनीति हुई है. ऊतर प्रदेश में भी योगी सरकार द्वारा कई नाम बदले गए हैं.