फायरिंग कर भाग रहे 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आज़मगढ़ में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के पश्चात आज़मगढ़ कोतवाली अंतर्गत ग्राम बद्दोपुर में बड़ी वारदात की फिराक में फायरिंग कर कार से भाग रहे 2 अभियुक्तों को कार सहित गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 6 अवैध देशी तमन्चा व कारतूस बरामद किया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलती कि प्रधान पद प्रत्याशी का पति गुलाब चंद्र यादव अपने कुछ साथियों के साथ नाजायद असलहें व हाकी, लाठी-डन्डा से लैस होकर कार में बद्दोपुर पोलिंग बूथ से 250 मीटर आगे अपने विपक्षी प्रत्याशी व उनके समर्थकों पर बड़ी वारदात और लोगों में दहशतगर्द करने के लिए खड़े हैं।
वही सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीछा करते हुए 2 लोगो को गिरफ्तार किया जबकि मुख्य अभियुक्त प्रधान प्रत्याशी पति फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। इनके पास से 2 देशी तमन्चा, दो खोखा कारतूस तथा कार में रखा एक झोले में 4 देशी तमन्चा, 6 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दो अभियुक्त संदीप यादव और राजू यादव को जेल भेंजा।