1020 दिन और इंतज़ार की घड़ियां खत्म, एक लंबे अंतराल के बाद विराट कोहली के बल्ले से निकला अंतराष्ट्रीय शतक
एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया। लेकिन इस मैच में जो हुआ वो दर्शकों काफी सालों तक याद रहेगा जब विराट कोहली ने पूरे 1020 दिनों बाद अंतराष्ट्रीय शतक लगाया। विराट की इस पारी का करोड़ों देश प्रेमियों को लंबे समय से इंतज़ार था आपको बता दे कि विराट ने इस पारी में 122 रन बनाये वो भी 61 गेंदों पर। इस पारी में वो पुराने फॉर्म में नज़र आये जिसमे उन्होंने 11 चौंके और 4 छक्के लगाएं। इस पारी में उन्होंने स्ट्राइक भी अच्छी खेली और पॉवर हीटिंग भी की।
विराट कोहली किस फॉर्म से गुज़र रहे थे ये सबने देखा खासकर उनकी लड़ाई खुद से थी जिस हिसाब से वो आउट हो रहे थे उससे ऐसा लग रहा था कि वो काफी प्रेशर में है लेकिन आज अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ उनकी शतक उनको कॉन्फिडेंस देगी अगली श्रृंख्ला के लिए।
आपको बता दे कि भारत इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा।
आज का संशिप्त स्कोर कार्ड
भारत 212/2 पर 20 ओवर में
अफ़ग़ानिस्तान 101/9 पर 20 ओवर में