कल तक जिसकी गर्दन पकड़ी आज उसी को गले लगाकर मनाया जीत का जश्न, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मैच की कहानी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 श्रृंख्ला में शुक्रवार को करो या मरो का मुकाबला था। भारत पहले टी20 मैच में बुरी तरह हारा था जिसमें उसने 200 से ज्यादा लक्ष्य तो दिया लेकिन उसकी गेंदबाजी फिसड्डी साबित हुई और ऑस्ट्रेलिया ने ये लक्ष्य 3 गेंद रहते ही हासिल कर लिया था। ऐसे में दूसरा टी20 हर लिहाज़ से भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण था।
नागपुर में मैच शुरू होने से पहले ही हुई टॉस में देरी
गीली आउटफील्ड के चलते मैच करीब 2 घंटे देरी से शुरू हुआ। मैच में टॉस तक नहीं हो पाया और अब देरी के कारण दोनों टीमों को पता था कि मैच में कम ओवर्स फेंके जाएंगे। तो अंपायर का फ़ैसला आया और मैच 8 ओवर का करदिया गया। टॉस भारत ने जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी बेहद खराब रही और अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह की सटीक गेंदबाज़ी से टीम महज 5 ओवरों में 43 रन बनाकर 4 विकेट खो चुकी थी। ऐसे में लग रहा था कि बोर्ड पे ज्यादा रन नहीं लगेंगे की हर्षल पटेल के ओवरों पूरा समीकरण बदल डाला है और ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन बना डाले।
जवाब में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के तेवर काफी गर्म दिखे और उन्होंने पहले ओवर से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए टीम इंडिया ने जोश हेजलवुड के पहले ओवर में 20 रन बनाए फिर टीम लडख़ड़ाई जब ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज जाम्पा के एक ही ओवर में टीम विराट और सूर्य कुमार यादव आउट हो गए। इसके बाद भी रोहित ने हार नहीं मानी और मैच में पकड़ बनाई रखी। मैच अंतिम ओवरों तक पहुंचा जब 13 रन और 7 गेंदे रह गयी थी तभी रोहित ने आखिरी सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया और अंतिम ओवर के लिए 9 रन रह गए।
अब बात थी दिनेश कार्तिक के ऊपर जिनकी गर्दन आखिरी मैच में रोहित ने पकड़ी थी क्योंकि रोहित को उनपर थोड़ा गुस्सा आया था। हुआ कुछ ऐसा था जब ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज के आउट होने पर टीम इंडिया को रिव्यु लेना था उसवक्त कार्तिक ने मना किया क्योंकि विकेट कीपर वही थे लेकिन बाद में पता चला कि अगर वो रिव्यु लेते तो टीम इंडिया को एक विकेट मिल जाता। इसके बाद रोहित ने दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ी जिसकी काफी आलोचना हुई थी। अब वो मजाक था या सीरियस ये तो नहीं पता पर सोशल मीडिया पर काफी लोगों को ये चीज़ पसंद नहीं आयी।
tough love pic.twitter.com/o1BYZrTZw8
— Sritama (Ross Taylor’s version) (@cricketpun_duh) September 20, 2022
अब आते है मेच के अंतिम ओवर में जब कार्तिक के हाथ मे बल्ला था और भारत की जीत की चाभी भी। दिनेश कार्तिक ने बिना देरी किये फीनिशिंग टच देते हुए डेनियल सैम्स के आखिरी ओवर की पहली धीमी गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर उन्होंने डीप मिड विकेट की दिशा में चार रन बटोरे। कार्तिक ने मात्र 2 गेंदों पर 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। ये देख रोहित शर्मा काफी खुश हुए और उनको गले लगा लिया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला खड़ी कर दी।
Captain @ImRo45's reaction ☺️
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
Crowd's joy 👏@DineshKarthik's grin 👍
🎥 Relive the mood as #TeamIndia sealed a series-levelling win in Nagpur 🔽 #INDvAUS | @mastercardindia
Scorecard ▶️ https://t.co/LyNJTtl5L3 pic.twitter.com/bkiJmUCSeu
दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'अरे मैंने क्रेडिट कुछ नहीं लिया सर, रोहित शर्मा ने कमाल का बैटिंग किया। मुझे तो लास्ट का दो बॉल मिला जो हुआ वो ट्राई किया। रोहित शर्मा ने आज कमाल का बैटिंग किया है। नई गेंद के साथ उस विकेट पर वर्ल्ड क्लास बॉलर्स को वैसा शॉट खेलना आसान नहीं है। यह दिखाता है कि रोहित शर्मा कितना बड़ा प्लेयर है ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट का बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में। तेज गेंदबाजों को खेलने की उनमें काफी अच्छी क्षमता है जो उन्हें खास बनाता है।'
आपको बता दे कि सीरीज का अंतिम मैच हैदराबाद में है जो कि 25 सितंबर को खेला जायेगा।