इरफान पठान के साथ एयरपोर्ट पर हुआ दुर्व्यवहार, पत्नी-बच्चों के साथ करीब डेढ़ घंटे खड़ा रखा
यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाला है. इरफान इसी के लिए दुबई रवाना हुए हैं. वह बुधवार को परिवार के साथ दुबई रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. यहां से उन्हें फ्लाइट लेनी थी, लेकिन एयरपोर्ट पर उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ.
यह घटना विस्तारा एयरलाइन्स ने की है जहां इरफान पठान के साथ ये व्यवहार हुआ. इरफान पठान, उनकी पत्नी, और एक 8 महीने का तो एक 5 साल का बेटा ट्रैवेल कर रहे थे. टिकट कन्फर्म होने के बाद भी उन्हें चेक इन काउंटर पर करीब डेढ़ घंटा खड़ा रखा. इरफान ने आरोप लगाया कि विस्तारा का स्टाफ उनके साथ काफी rude था और उनके साथ बुरा बर्ताव किया. इरफान ने बताया कि वहां मौजूद और लोगों के साथ भी ग्राउंड स्टाफ ने बुरा बर्ताव किया. इरफान पठान ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर डाला और पूरी घटनाक्रम का विवरण दिया.
Hope you notice and rectify @airvistara pic.twitter.com/IaR0nb74Cb
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 24, 2022
इरफान पठान ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आज (बुधवार) मैं मुंबई से दुबई विस्तारा की फ्लाइट यूके-201 से रवाना हो रहा था. वहां मेरे साथ एयरपोर्ट पर चेक इन के दौरान बुरा बर्ताव हुआ इसकी जांच हो और विस्तारा के उन स्टाफ के खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाएगा. इरफान का ये ट्वीट काफी वायरल हुआ और इसपर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कमेंट कर लिखा, "हाय विस्तारा आपसे ये उम्मीद नही थी". वही इरफान ने भी ट्वीट किया कि विस्तारा अपनी गलतियों को जरूर सुधारेगा।