सुरेश रैना ने कहा कि वर्ल्डकप में ये भारतीय प्लेयर काम करेगा बिल्कुल धोनी की तरह, जानिए किन बातों पर दिया ज़ोर

टी20 वर्ल्डकप चालू होने वाला है और हर किसी की नज़र दीवाली से ठीक 1 दिन पहले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर होगी। ये महा मुकाबला दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट का पहला मैच होगा। जहां एक तरफ भारत है जो आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छे रिकॉर्ड के साथ उतरेगी तो वही दूसरी तरफ पाकिस्तान है जो हालिया प्रदर्शन में भारत को 2 बार हरा चुकी हैं।
इस बड़े महा मुकाबले को लेकर भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने बयान जारी किया कि टीम इंडिया भारत और पाकिस्तान के महा मुकाबले में जीत की प्रबल दावेदार है। उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय टीम के पास धोनी जैसा प्लेयर है जिसका नाम है हार्दिक पांड्या जो उन्हीं की तरह कूल प्लेयर बनते जा रहे हैं। उनके अंदर धोनी की तरह खूबियां और वो बहुत जल्दी ही मिडिल आर्डर में टीम इंडिया के लिए बड़े चैंपियन प्लेयर बनके उभरे हैं।
सुरेश रैना ने ये भी कहा कि बुमराह का न होना टीम इंडिया की गेंदबाजी में थोड़ी कमी तो लायेगा लेकिन टीम के पास शमी, भुवनेश्वर और अर्शदीप जैसे गेंदबाज है जो अच्छी गेंदबाजी कर मैच जीताने का माद्दा रखते हैं। ये टूर्नामेंट हर लिहाज़ से काफी खास होगा हर टीम के लिए पर भारतीय टीम अपना बेस्ट दे सकती है क्योंकि विराट कोहली भी फॉर्म में वापिस आ चुके हैं।