T-20 World Cup 2022- इन खिलाड़ियों की जगह मानी जा रही है पक्की, 16 सितंबर को होगा टीम का एलान

 | 
I

16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों के बीच कड़ी जद्दोजहद चल रही है। विश्व कप से पहले हो रहे हर मैच में टीम के सदस्य बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन की ज़ोर आजमाईश कर रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के लिए भी इन खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ 15 सदस्यों का चयन करना आसान नहीं होगा। आइए उन खिलाड़ियों पर नज़र डालते हैं, जिनका आस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय माना जा रहा है-

 

रोहित शर्मा

हम सब जानते हैं कि रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे सदस्य हैं जिन पर आंख मूंदकर भरोसा किया जा सकता है। टी-20 फॉर्मेट में उनके नाम 4 शतक दर्ज हैं और ओपनिंग करते हुए वह टीम को शानदार शुरुआत भी देते हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 2018 में एशिया कप जीत चुकी है। इसके अलावा इस फॉर्मेट में उन्हें 9 साल की लंबी कप्तानी का भी अनुभव है और अपनी कप्तानी में उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस को 5 बार विजेता बनाया है।

 

विराट कोहली

 

शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ 122 रनों की नाबाद पाल खेलने के बाद विराट और उनके समर्थकों के लिए राहत भरी खबर है और टीम सेलेक्टर्स को ही तीसरे नंबर के लिए अब कोई माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। वहीं उनकी आलोचना कर रहे लोगों को भी उनसे उम्मीदें बढ़ गई हैं और उनकी इस लाजवाब पारी की सबने सराहना की है।

 

सूर्य कुमार यादव

 

लगभग 9 सालों तक आईपीएल और अन्य श्रेणी के क्रिकेट खेलने के बाद भारतीय टीम की जर्सी पहनने वाले सूर्य कुमार यादव की काबिलियत सभी को पता है। उनकी कंसिस्टेंसी ही उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है और लगभग हर मैच में वह टीम के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नंबर 4 की जगह भी सूर्य कुमार के लिए फिक्स मानी जा रही है।

 

दिनेश कार्तिक

 

वैसे तो दिनेश कार्तिक लंबे समय से भारतीय टीम के सदस्य हैं और उनके पास लगभग 15 सालों से अधिक की विकेटकीपिंग का भी अनुभव है। उन्हें ज्यादा मौका भले ही ना मिला हो, लेकिन जब भी उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। कार्तिक ने अपने बल्ले और कीपिंग से किसी को निराश नहीं किया है। ऐसे में ऋषभ पंत की जगह टी-20 विश्व कप के लिए उन्हें टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की पुरजोर मांग की जा रही है।

 

हार्दिक पांड्या

 

कंधे की चोट से उबर कर हार्दिक पांड्या जब से वापस आए हैं, उन्होंने फैंस को निराश नहीं किया है। हाल ही में उन्होंने एशिया कप के लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ 17 गेंदों में 33 रन क पारी खेलकर यह बता दिया कि उनमें पुरानी शक्ति वापस आ गई है और इसके साथ वह गेंदबाजी करते हुए ऑलराउंडर की भूमिका भी बखूबी निभा रहे हैं।

 

रविंद्र जडेजा

 

रविन्द्र जडेजा भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन फील्डर या यूं कहें कि ऑलराउंडर माने जाते हैं। 28 अगस्त को हुए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाते हुए एक बार फिर से उन्होंने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ़ खींचा। ऐसे में भारतीय टीम अपने इस धाकड़ खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में छोड़ना नहीं चाहेगी। फिलहाल चोट की वजह से रविंद्र जडेजा बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।

 

यजुवेंद्र चहल

 

टीम के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल का प्रदर्शन इस एशिया कप सीरीज में भले ही खास न रहा हो, लेकिन समय पर विकेट निकालने की काबिलियत पर इस खिलाड़ी के कोई शक नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम रवि बिश्नोई या अन्य नये स्पिनर के बजाए चहल को फुल टाइम स्पिनर के रूप में ज़रूर रखना चाहेगी।

 

भुवनेश्वर कुमार

 

अफगानिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट झटके। हालांकि, एशिया कप के सुपर-4 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ उनकी पिटाई भी खूब हुई थी, लेकिन सिर्फ एक दो मैचों से उनकी क्षमता को कम नहीं आंका जा सकता। टीम मैनेजमेंट को भी अपने 'स्विंग कुमार' पर अटूट भरोसा है और इस भरोसे को वे उनसे वर्ल्ड कप में भी बनाए रखने अपेक्षा करेंगे।