T20 Warm Up Match: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, कोहली की फील्डिंग और शमी की गेंदबाजी से मिली जीत

 | 
4

टी20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया ने अभ्यास मैच की शुरूआत धमाकेदार अंदाज़ से की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले अभ्यास मैच टीम इंडिया को जीत मिली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। मैच के हीरो रहे राहुल, सूर्यकुमार जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली तो वही कोहली की ज़बरदस्त फिल्डिंग और शमी का आखिरी जिसमें उन्होंने 4 विकेट गिरा झटके।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फ़ैसला किया तो भारतीय टीम की शुरुआत धीमी हुई पर केएल राहुल ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए टीम का रन रेट डाउन होने नही दिया। इसके बाद वो 57 रन बनाकर आउट हो गए तो रोहित, राहुल और कार्तिक भी जल्दी पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला और टीम को 186 रन तक पहुंचाया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाएं।

ऑस्ट्रेलिया ने 4.4 ओवर में बनाए 50 रन

वहीं भारतीय टीम (Team India) के द्वारा दिए 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद अच्छी रही। 4.4 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गवाएं 50 रन बना लिए थे। इस दौरान मार्शने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हालांकि छठे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए मार्श को आउट करते हुए पवेलियन भेजा।

जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 64 के स्कोर पर विकेट गंवाते हुए अपनी चाल भी कम कर दी। मैदान में उतरे स्टीव स्मिथ चहल की गेंद पर 12 गेंद में 11 रन बनाकर चलते बने। वहीं फिंच टीम की बागडोर अपने हाथ में थामे नजर आए।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने की लगाई अपनी पूरी जान

ऑस्ट्रेलिया के फिंच ने 40 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उन्हें मैक्सवेल का पूरा साथ मिला। हालांकि इल दौरान मैक्सवेल और चहल की गेंदबाजी पर तनातनी देखने को मिली। मैक्सवेल ने 16 गेंद पर 23 रन बनाकर अपनी पारी पूरी की। लेकिन फिंच और मैक्सवेल के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया टीम के हाथों से पारी जाती दिखाई दी। 19वें ओवर में कोहली ने शानदार फील्डिंग करते हुए टिम डेविड को चलता किया। इसके बाद 20 ओवर में गेंदबाजी करने के लिए शमी मैदान में उतरे।

शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दिलाई जीत

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में महज 11 रन की जरूरत थी। लेकिन इस दौरान मैदान में शम्मी थे, तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मुश्किल होने वाला था। शमी ने भी टीम को निराश नहीं किया और तीसरी गेंद पर कमिंस को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने एगर को रनआउट किया। इतना ही नहीं बल्कि शमी ने आखिरी ओवर की दो गेंदों पर पहले इंग्लिस और फिर रिचर्डसन को आउट कर के इंडिया को 6 रन से शानदार जीत दिलाई।

भारत ने 7 विकेट पर 186 रन का खड़ा किया स्कोर

IND Vs AUS Warm-Up Match : Team India ने 6 रन से ऑस्ट्रेलिया को हराया, मोहम्मद शम्मी ने 4 रन देकर लिए तीन विकेट