T20 World Cup 2022: न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों से हराया, ग्रुप में पहुंची टॉप पर

 | 
I

शुक्रवार को डबल हेडर मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए लेकिन शनिवार को बल्लेबाजी और गेंदबाजी की धार देखने को मिली। जहां एक तरह कीवी टीम तो दूसरी तरफ एशिया चैंपियन श्रीलंका की टीम। न्यूज़ीलैंड ने अपनी रेपुटेशन के मुताबिक शुरुआत नहीं कि और टीम के महज 15 रन पर ही 3 विकेट गिरा दिए। लेकिन ग्लेन फिलिप्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवरों में 167 रन बनाएं वो भी 7 विकेट खोकर। फिलिप्स ने न्यूज़ीलैंड की तरफ से 104 रनों की पारी खेली।

जवाब में श्रीलंका की टीम के परखच्चे उड़ा दिए ट्रेंट बोल्ट ने और पॉवरप्ले में ही टीम के 4 विकेट गिरा दिए। श्रीलंका 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और महज 107 रनों पर ढेर हो गयी। न्यूज़ीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 4 विकेट लिए तो साऊदी ने 2 विकेट लिए। न्यूज़ीलैंड अब 5 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।