T20 World Cup: बारिश के भेंट चढ़े सुपर 12 के दो मुकाबले, जानिए कौन बना इस खेल का विलेन

टी20 वर्ल्डकप में हर दिन रोमांच से भरा हुआ दिखाई दे रहा है। जहां भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच देखने को मिला तो वही पाकिस्तान को ज़िम्बाब्वे ने पटकनी दी। पर इन सब में एक ऐसा भी विलेन है जो हर टीम के समीकरण को बिगाड़ने में लगा हुआ है, वो है ऑस्ट्रेलिया का मौसम।
आज डबल हेडर मुकाबले के दोनों मैच बारिश के भेंट चढ़ गए। अब कई टीमो के समीकरण इस बारिश से बिगड़ गए है खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के जो इसवक्त दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर होने को मजबूर हो गयी है। आपको बता दे आज दिन का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जो था अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड के बीच जिसके बाद दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स बांटे गए।
दिन का दूसरा मैच भी बारिश के भेंट चढ़ गया और ये था ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड यानी एशेज काउंटर। पूरा खचाखच मैदान लेकिन दर्शकों को निराशा ही हाथ लगी और दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स बांटे गए। अब इस के बाद इंग्लैंड की टीम ने अपने 3 मुकाबलों में महज 1 जीत और एक हार के साथ सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गयी है तो वही पिछली बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भी 1 जीत और 1 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में मुश्किलों दिखाई दे रही है। फिलहाल दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीमें ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।