आज का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में लिखा गया सुनहरे अक्षरों में, लिस्ट ए में बने कई बड़े विश्व रिकॉर्ड, जानिए पूरी डिटेल्स

 | 
I

भारतीय क्रिकेट इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा जब आज डोमेस्टिक लीग में लिस्ट ए में कई रिकॉर्ड टूटे। विजय हज़ारे ट्रॉफी में 50 ओवर में आज विश्व का सर्वोत्तम स्कोर बना तो वही सर्वोत्तम निजी पारी भी भारतीय क्रिकेटर ने खेल तोड़ दिए सारे रिकार्ड्स। विजय हज़ारे टूर्नामेंट में चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम खेले गए 50 ओवर के मैच में आज तमिलनाडु का मुकाबला आंध्र प्रदेश से था, जिसके बाद तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर जो मैदान में हुआ वो अतुलनीय था। 

 

तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 506 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया वो भी सिर्फ 2 विकेट खोकर। टीम के दोनों ओपनर्स ने शतक मारी तो एन जगदीशन ने 277 रन की पारी खेल विश्व रिकॉर्ड बना डाला। नारायण जगदीशन ने रोहित शर्मा के 264 (श्रीलंका के खिलाफ) तो वही एलेस्टर ब्राउन के 268 रनों के सर्वाधिक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। जगदीशन ने 277 रन बनाए वो भी सिर्फ 114 गेंदों में तो वही इस पारी में उन्होंने 15 छक्के भी लगाए। नारायण जगदीशन ने लगातार पांच शतक लगाकर लिस्ट ए के इतिहास में कुमार संगकारा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

 

तमिलनाडु के दोनों ओपनर्स ने 416 रन बनाए जो कि सर्वाधिक है किसी भी लिस्ट ए कैटेगरी में। साई सुदर्शन और जगदीशन ने शुरू में संभाल के खेला लेकिन बाद में उन्होंने धागा खोल दिया और 506 रन तक स्कोर पहुंचा दिया जिसके बाद आंध्र प्रदेश की टीम के पास जवाब नहीं था और वो ये मैच हार गई। ये स्कोर भी लिस्ट ए का सर्वाधिक स्कोर है जो कि इंग्लैंड के रिकॉर्ड 498/4 को पिछाड़कर बनाया गया।