2025 तक BSNL के बिक जाऐगे 13,567 मोबाइल टावर, यहां जाने पूरी खबर

 | 
ई

2025 तक केंद्र सरकार BSNL के 13,567 मोबाइल टावर बेच देगी जिससे केंद्र सरकार को 4000 करोड़ रुपए जुटाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही एमटीएनएल के 1350 मोबाइल टावर बेचे जाएंगे दोनों कंपनियों को मिलाकर 14917 टावर बेच दिए जाएंगे. रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 25 अगस्त की घोषणा के अनुसार देश में 12 अक्टूबर 2022 को 5G सर्विस लॉन्च की जाएगी।

 

देश में प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है जबकि सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल अभी तक अपने ग्राहकों को 4G सर्विस भी नहीं दे पाया है यही नहीं बीएसएनल ग्राहकों को देश के प्रमुख शहरों तक में भी नेटवर्क नहीं प्रोवाइड कर पाया है इसी बीच अभी खबर आ रही है कि केंद्र सरकार 2025 तक बीएसएनएल के 13566 टावर बेच देगी जिससे उनको 4000 करोड़ रुपए का मुनाफा मिलेगा। BSNL अभी घाटे में चल रही है। इस घाटे को कम करने के लिए सरकार ने भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क को BSNL के साथ मिलाने पर विचार कर रही है पिछले महीने 27 जुलाई को ही सरकार ने BSNL के रिवाइवल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। 

 

इस रिवाइवल पैकेज से BSNL की 4G सर्विस के विस्तार में मदद के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जाएगा। BSNL के रिवाइवल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपए की मंजूरी देने के बाद 4 अगस्त को BSNL के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें उन्होंने 62 हजार कर्मचारियों को हिदायत दी थी, जिसमें वह ‘सरकारी’ रवैया छोड़कर कर्मचारियों से ठीक से काम करने को कहा था।