Xiaomi 13 सीरीज में मिलेगा आपको कई तरह के 50 MP वाले कैमरे, ये खास फीचर्स के साथ होगा स्मार्टफोन

 | 
I

Xiaomi कंपनी अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन Xiaomi 13 सीरीज पर काम कर रही है। हाल ही में ये खबर साझा करते हुए कंपनी ने जानकारी दी कि Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च कर सकती है। ये लॉन्चिंग की प्रक्रिया दिसंबर तक होने की संभावना है। शाओमी की नई सीरीज के स्‍पेक्‍स को लेकर भी अब जानकारियां सामने आ रही हैं। एक जाने-माने टिप्‍सटर ने इस अपकमिंग सीरीज के कैमरा specification के बारे में अहम जानकारी दी हैं। I

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि Xiaomi 13 सीरीज में एक नहीं बल्कि करीब 50 मेगापिक्सल कैमरे मिलेंगे। इसके एक मॉडल में 50 मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप होने की बात सामने आ रही है, जबकि दावा है कि एक अन्य मॉडल में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। यानी 3 कैमरे 50 मेगापिक्‍सल के दिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि ये डिवाइस चीनी मार्केट में Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro मॉनीकर्स के साथ आ सकते हैं। ये न्यू स्मार्टफोन डिवाइस अपग्रेडेड कैमरा मॉड्यूल और सेंसर से लैस होगी।

I

पिछले साल दिसंबर में Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro को लॉन्च किया गया था। इन दोनों स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से इनबिल्ट किया गया था। इसके अलावा, स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ Xiaomi 12X को भी पेश किया गया था। स्‍पेक्‍स की बात करें, तो Xiaomi 12 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो मैक्रो कैमरा है। वहीं, Xiaomi 12 Pro में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड स्नैपर और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है। मतलब ये बात साफ है कि आने वाले वक्त में Xiaomi series के स्मार्टफोन पर 50MP वाला लेटेस्ट फीचर पर कंपनी ज्यादा भरोसा कर रही है और शायद इसी फॉर्मूला पर आगे भी कई लॉन्चिंग हो सकती है। 

8

ये भी पता चला है कि Xiaomi 13 में Covered Edges के साथ 6.36 इंच का 120Hz का AMOLED Display भी दिया जायेगा, जबकि Xiaomi 13 Pro में भी Covered Edges के साथ 6.7 इंच का सैमसंग E6 AMOLED Display मिलेगा। यह 2K रेजॉलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इनकी बैटरी 100W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।