आ गई है what's app  की नई पॉलिसी

कितना प्रभाव पड़ा आम लोगों के जीवन पर
 | 
आ गई है what's app  की नई पॉलिसी

वट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आ चुकी है| आम लोगों की जिंदगी पर इसका  कितना प्रभाव पड़ा है आइए जानते हैं   बताया जा रहा है हाल ही में    WhatsApp ने अपने FAQ पेज को आज ही अपडेट किया जहाँ कंपनी का कहना है कि हर दिन दुनिया भर के लाखों लोग अपने बिजनेस को लेकर अपने ग्राहकों से WhatsApp पर बात करते है जिसके कारण  WhatsApp बिजनेस करना ज्यादा आसान होता है    बता दे कि बिजनेस कम्यूनिकेशन यूज पर Facebook ने भी इसका समर्थन किया|

दरअसल वट्सऐप का प्रयोग सिर्फ पहले चैटिंग दोस्तों के  साथ या परिवार के साथ चैटिंग या विडियो कॉल के लिए करते है लेकिन अब अगर WhatsApp बिजनेस यूज नहीं करते, लेकिन किसी प्रोडक्ट की  खरीदारी के लिए किसी मर्चेंट के WhatsApp Business अकाउंट पर मैसेज करते हैं तो अब ये सारी चीजें  WhatsApp  की निगरानी में होगी|

वो अपने मार्केटिंग के लिए उपयोग करेंगे साथ ही  उसका इस्तेमाल फेसबुक ऐड के लिए भी होगा| यूजर्स के लिए कंपनी उन चैट को लेबल करेगी | फेसबुक की होस्टिंग सर्विसेज का इस्तेमाल किया जाएगा| फेसबुक पर  ऐड के साथ  भी message a business using WhatsApp का बटन दबाकर देख सकते है     वहीं WhatsApp पहले  से  इंस्टॉल है तो आप उस बिजनेस को सीधे मैसेज भी कर सकते है | फेसबुक के विज्ञापनों के साथ जिस तरह इंटरऐक्ट किया जाएगा  जिसे फेसबुक इस डेटा का यूज कर  उस तरह का विज्ञापन अगली बार  दिखाया जाएगा | बता दे कि इससे आम लोगों जो वट्सऐप यूज कर रहे हैं उनकी जिंदगी पर कोई प्रभाव नही पड़ा|